गौरीगंज, जनवरी 24 -- अमेठी। भारत पेट्रोलियम संस्थान के स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में टिकरिया स्थित भारत पेट्रोलियम प्लांट के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने जिला अस्पताल परिसर में रक्त केन्द्र पर रक्तदान किया। कार्यक्रम के दौरान कुल 28 अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में प्लांट के जनरल मैनेजर नरपत सिंह व प्लांट मैनेजर बालकृष्ण सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे। जिला अस्पताल के सीएमएस डा. बीपी अग्रवाल ने सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान एक महान कार्य है। इससे जरूरतमंद मरीजों की जान बचाई जा सकती है। इस दौरान पैथोलॉजिस्ट डा. विवेक चौधरी, सरवन कुमार, स्वाति सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...