जहानाबाद, दिसम्बर 28 -- देश में बेरोजगारी महंगाई आसमान पर है, लेकिन सरकार का नहीं है ध्यान जहानाबाद, निज संवाददाता। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 140 वी स्थापना दिवस जिला कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष इस्तियाक आजम के अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इसके बाद एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित नेताओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज के ही दिन 1885 में देश की आजादी के लिए कांग्रेस की स्थापना की गई थी। देश 300 सौ साल तक अंग्रेजों के गुलामी से जूझ रही थी कांग्रेस के नेतृत्व में आजादी की लड़ाई लड़ी गई। जिसमें महात्मा गांधी पंडित जवाहर लाल नेहरू सरदार बल्लभ भाई पटेल नेताजी सुभाष चन्द्र बोस भीम राव अंबेडकर जयप्रकाश नारायण राजेंद्र प्रसाद मौलाना आजाद सहित कई ...