रांची, नवम्बर 13 -- 15 नवंबर को झारखंड अपने गठन के 25वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। इसे लेकर पूरे राज्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन शुरू हो चुका है। वहीं, राज्य स्थापना दिवस पर रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी किया जाएगा। कार्यक्रम में कुल 10 विभागों के अंतर्गत 5992 करोड़ की 166 योजनाओं का शिलान्यास होगा। इसमें सबसे अधिक पथ निर्माण की 2396 करोड़ की 66, जल संसाधन की 2082 करोड़ एवं नगर विकास विभाग की 887 करोड़ की क्रमश: 24-24, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की 61 करोड़ की कुल 21, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा की 412 करोड़ की कुल 17 योजनाओं का शिलान्यास होगा। नगर विकास की दो प्रमुख योजनाएं ऐसी हैं, जिसका उद्घाटन किया जा सकता है। इसमें पहला 24.50 करोड़ से बने गिरिडीह नगर निगम और 27...