लखनऊ, दिसम्बर 16 -- पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय गोमती नगर में 63वें स्थापना दिवस का आयोजन किया गया। केंद्रीय विद्यालय संगठन की उपायुक्त सोना सेठ एवं विद्यालय प्राचार्य संजीव कुमार अग्रवाल ने कार्यक्रम का उदघाटन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र के डिजिटल इंडिया एवं कौशल विकास के सपने को साकार करने के लिये उपायुक्त ने एक नवाचार एवं कौशल केंद्र का लोकार्पण किया। इस केंद्र से विद्यालय के विद्यार्थी अब तकनीकी एवं कौशल की शिक्षा हासिल करेंगे। कार्यक्रम में 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के मेधावी एवं उत्कृष्ट योगदान देने वाले अध्यापकों को सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...