मधुबनी, अगस्त 24 -- मधुबनी, नगर संवाददाता। सखी बहिनपा मैथिलानी समूह का 10वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। रविवार को उत्सव गार्डेन में स्थापन दिवस पर गीत-संगीत व नृत्य की महफिल सजी रही। कार्यक्रम की शुरुआत जय जय भैरवी गीत और शंखनाद के साथ हुई। पद्यश्री शांति देवी, डॉ. कुणाल कौशल, डॉ. राम श्रृंगार पाण्डेय, ज्योतिरमण झा, शुभेषचन्द्र झा, दिलीप कुमार झा, प्रीतम निषाद के हाथों दीप प्रज्वलित की गई। समारोह में अनन्या झा द्वारा संस्कृत में प्रस्तुत नटराज नृत्य ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम मे मिथिला के मुख्य पर्व की एक साथ झांकी चौरचन, भ्रातद्वितिया, छठ, सामा चकेवा, परिछन, चुमाओन के साथ झिझिया मिथिला सांस्कृति की अनुपम छटा दर्शकों को खूब भाया। सखी वंदना स्वाभिमानी लिखित एकांकी 'सोन चिड़ैया छोटी सी सखी सान्या को श्रद्धांजलि में समर्पित ...