बलिया, दिसम्बर 29 -- बलिया, संवाददाता। कांग्रेस भवन पर रविवार को पार्टी का 140वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। जिलाध्यक्ष उमाशंकर पाठक ने झंडोत्तोलन कर व जरूरतमंदों में कंबल वितरित कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष पाठक ने कहा कि अपने स्थापना के 140 वर्षों में कांग्रेस पार्टी ने महात्मा गांधी के नेतृत्व में अंग्रेजों को देश से खदेड़ने का काम किया। आजादी के बाद जिस देश में सूई तक का निर्माण नहीं होता था प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरु के नेतृत्व में देश अंतरिक्ष तक पहुंच गया। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के नेतृत्व में असहाय निर्बल लोगों के लिए दुनिया की सबसे बड़ी योजना मनरेगा को लागू किया गया, जिसे दूसरे विचार धारा वाले लोग समाप्त करने पर तुले हैं। स्थापना दिवस पर हम कांग्रेसजन यह संकल्प...