श्रावस्ती, जनवरी 24 -- श्रावस्ती,संवाददाता। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस का रंगारंग आगाज किया गया। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। वहीं अतिथियों ने स्वयं सहायता समूह, आंगनबाड़ी और आशाओं को सम्मानित किया गया। कलेक्ट्रेट स्थित तथागत हाल में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बिरजू महाराज कथक संस्थान लखनऊ की श्रीमती कुमकुम धर, अध्यक्ष जिला पंचायत दद्दन मिश्र, जिलाध्यक्ष डा मिश्रीलाल वर्मा, जिलाधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी शाहिद अहमद ने दीप जला कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों ने उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम में सहभागिता हस्ताक्षर किया तथा सेल्फी प्वाइंट पर फोटो भी खिंचवाई। इसके बाद स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियो...