खगडि़या, सितम्बर 4 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि शिक्षा विभाग के डीपीओ ने बुधवार को मिले विभाग का प्रभार लेकर कार्यभार संभाला। बता दें कि एसएसए डीईओ शिवम कुमार ने स्थापना डीपीओ का अतिरिक्त प्रभार ग्रहण किया। वहीं योजना एवं लेखा डीपीओ आकांक्षा चौधरी ने एमडीपीओ का प्रभार ग्रहण किया। बता दें कि कटिहार जिला में प्रतिनियुक्ति हुए डीपीओ निशीथ प्रणित सिंह ने अपने जम्मे की स्थापना शाखा और एमडीएम योजना का प्रभार आवंटित उक्त डीपीओ को सौंपा। इधर डीईओ अमरेंद्र कुमार गोंड ने बुधवार को बताया कि डीपीओ के कार्य आवंटन में एसएसए डीपीओ शिवम को स्थापना डीपीओ का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं योजना एवं लेखा डीपीओ आकांक्षा चौधरी माध्यमिक शिक्षा सह साक्षरता और मध्याह्न भोजन योजना डीपीओ की जिम्मेदारी भी देखेंगी। इस दौरान कार्यालय के कर्मी ने अधिकारी का स्वागत क...