मुंगेर, दिसम्बर 28 -- असरगंज, निज संवाददाता। आम जनता को ग्रामीण क्षेत्रों में भी समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जहां एक ओर सरकार क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र एवं उप स्वास्थ केन्द्र खोल कर आवश्यक दवाईयां उपलब्ध कराने की दावा कर रही है। वहीं असरगंज प्रखंड क्षेत्र के अद्रास गांव स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र सरकार की उदासीनता के कारण 17 वर्षों से क्षेत्र के रोगियों को समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है। उक्त अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र का उद्घाटन 10 जुलाई 2008 को पूर्व स्वास्थ मंत्री शकुनी चौधरी ने किया था। उद्घाटन के समय क्षेत्र के ग्रामीण जनता में खुशी की लहर दौड़ पड़ी थी कि अब क्षेत्र की महिलाओं को प्रसव कराने एवं आम लोगों को इलाज कराने चार किलोमीटर प्राथमिक स्वास्थ...