फरीदाबाद, सितम्बर 9 -- फरीदाबाद। ईएसआई की मुख्य चिकित्सा कार्यालय में प्रस्तावित स्थानीय समिति की पहली बैठक में बेकार हुई दवाइयों का मुद्दा जोरशोर से उठाया जाएगा। साथ ही डिस्पेंसरियों में मरीजों को बेहतर इलाज और जांच का मुद्दा भी उठने की उम्मीद है। इसे लेकर समिति के सदस्यों ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। एनआईटी पांच स्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में बुधवार को स्थानीय समिति की बैठक आयोजित की जाएगी। जिसमें मरीजों के बेहतर उपचार समेत कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। समिति के सदस्य बेचू गिरी ने बताया कि डिस्पेंसरियों में मरीजों को समय पर पूरी दवाइयां उपलब्ध होनी चाहिए। इसके साथ ही डॉक्टरों की नियमित उपलब्धता और मरीजों की सभी जांचें उसी डिस्पेंसरी में कराने की सुविधा सुनिश्चित की जानी चाहिए। सदस्यों का कहना है कि जब मरीजों को ...