बलिया, नवम्बर 13 -- बलिया। ददरी मेला में इस बार स्थानीय प्रतिभाओं को मंच देने की नई पहल की जा रही है। जिले के उभरते कलाकारों को अपनी कला और प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन की विशेष व्यवस्था की गई है। स्थानीय कलाकार गायन, नृत्य, वादन, नाटक, कवि और हास्य जैसी विधाओं में अपनी प्रस्तुति देने के लिए पंजीकरण करा सकते हैं। यह पहल स्थानीय कलाकारों को पहचान और सम्मान दिलाने की दिशा में प्रयास है। कलाकारों को अपना रजिस्ट्रेशन एडीएम (नमामि गंगे) के पास मोबाइल नंबर 9792281554 पर या ददरी मेला सांस्कृतिक मंच पर उपस्थित होकर कराना होगा। पंजीकृत कलाकारों को मेला अवधि में मंच पर अपनी प्रस्तुति देने का अवसर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...