बगहा, जनवरी 20 -- मैनाटाड़, एक प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत उच्च माध्यमिक वद्यिालय इनरवा में सोमवार को स्थानांतरित शक्षिक अविनाश कुमार के सम्मान में विदाई समारोह वद्यिालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अशोक कुमार राम की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक अशोक कुमार ने कहा कि विदाई का पल बहुत ही भावुक होता है। शक्षिक अविनाश कुमार काफी सरल स्वभाव के मेहनती एवं लग्नशील व्यक्ति रहे हैं। अविनाश कुमार ने बच्चों से कहा कि आप लोग अनुशासित होकर खूब मन लगाकर पढ़ाई करें तो सफलता अवश्य मिलेगी। इस अवसर पर वद्यिालय परिवार के द्वारा स्थानांतरित शक्षिक को अंग वस्त्र, बुके आदि उपहार देकर सम्मानित किया गया। मौके पर प्रधानाध्यापक अशोक कुमार राम, शक्षिक मुकेश कुमार, मुन्ना कुमार ,मोहम्मद इमरान, राहुल रंजन, सुखलेश मश्रिा, ममता कुमारी, जानकी कुमारी, नी...