सासाराम, जून 9 -- नासरीगंज, एक संवाददाता। कच्छवां थाना परिसर में सोमवार को निवर्तमान थानाध्यक्ष मितेश कुमार को समारोह आयोजित कर विदाई दी गई। अध्यक्षता अपर थानाध्यक्ष मनीष कुमार व मंच संचालन मुंशी रविशंकर कुमार ने किया। विदाई सह सम्मान समारोह कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, समाजसेवी व सीओ अंजली कुमारी द्वारा थानाध्यक्ष को अंग वस्त्र, बुके व उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। पूर्व जिला पार्षद अनिल सिंह ने कहा कि थानाध्यक्ष द्वारा सभी लोगों का मान सम्मान किया गया है। उन्होंने हमेशा उचित न्याय किया गया। निवर्तमान थानाध्यक्ष ने कहा कि कच्छवां थाना क्षेत्र के सभी ग्रामीणों से जो मुझे अपार प्यार व स्नेह मिला है, उसे मैं जीवन पर्यन्त याद रखूंगा। कार्यक्रम में पीएसआई शालू कुमारी, एएसआई रामानंद चौहान, एएसआई परवेश कुमार,डॉ. रासबिहारी सिंह, डॉ. भोला प्रसाद...