उन्नाव, सितम्बर 8 -- बीघापुर। बीघापुर तहसील में कार्यरत लेखपाल संदीप कुमार पटेल, राजेश कुमार, पंकज कुमार, संजय कुमार, उदयभान सिंह, संतोष कुमार साहू, सूर्यकांत का स्थानांतरण सदर तहसील सहित अन्य तहसीलों में कर दिया गया था। एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी रिलीविग न मिलने से सभी लेखपाल अपने जिला कोषाध्यक्ष सूर्यकांत के साथ तहसीलदार कार्यालय पहुंचे। तहसीलदार गणेश सिंह से लेखपालों को रिलीव करने की बात कही। जिस पर तहसीलदार ने कहा कि पिछला कार्य पूर्ण कर दें उसके बाद ही रिलीविंग दी जाएगी। तहसीलदार ने कहा कि जब तक स्थानांतरित लेखपालों द्वारा पिछला कार्य पूर्ण नहीं किया जाएगा तब तक रिलीविंग नहीं दी जाएगी। लेखपाल संघ के जिला कोषाध्यक्ष सहित सभी आक्रोशित लेखपाल एसडीएम से मिलने की कहकर बात ऑफिस से चले गए। कोषाध्यक्ष सूर्यकांत ने बताया कि एसडीएम कार्यालय ...