मुजफ्फरपुर, जुलाई 8 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। स्थानांतरण के बाद भी दर्जनों शिक्षकों का स्कूल नहीं बदला है। नए स्कूल में योगदान के बाद भी ई-शिक्षा कोष पर इन शिक्षकों का स्कूल पहले वाला ही दिख रहा है। मुजफ्फरपुर समेत कई जिलों में स्थानांतरित शिक्षकों की यह समस्या सामने आई है। स्थानांतरित शिक्षकों को नए स्कूल में योगदान देना है। इसके बाद हेडमास्टर के अप्रूवल के आधार पर इनका ऑनलाइन योगदान होना है। ऑनलाइन योगदान होने के बाद शिक्षक का नाम नए स्कूल में दिखने लगता है, लेकिन जिले में दर्जनों शिक्षक ऐसे हैं, जिनका नाम नए स्कूल में नहीं दिख रहा है। नए स्कूल में योगदान के बाद इन शिक्षकों का तकनीकी योगदान भी पूरा हो चुका है। इसके बाद भी ई-शिक्षा कोष पर पुराने स्कूल में ही इनका नाम दिख रहा है। ऐसे शिक्षकों ने विभाग को आवेदन दिया है कि वे अपनी उप...