रुद्रपुर, अगस्त 24 -- रुद्रपुर, संवाददाता। तीनपानी डैम के पास बनी पुलिया का 10 दिन बाद भी निर्माण नहीं हो पाया है। इससे लोगों को दिक्कतें हो रही हैं। इस पुलिया का स्थाई तौर पर निर्माण होने में दो महीने का समय लगेगा। बता दें कि बारिश में जलभराव की निकासी के लिए पुलिया तोड़ दी गई थी। 14 अगस्त को बैगुल और कल्याणी नदी के उफान पर आने से रुद्रपुर शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई थी। कई परिवारों को अपने घरों से निकलकर सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा। उसी दौरान तीनपानी डैम के आसपास भी पानी का स्तर बढ़ गया था। हालात बिगड़ते देख नगर निगम की टीम ने फुलसुंगा क्षेत्र में जलभराव रोकने के लिए तीनपानी डैम पर बनी पुलिया को तोड़कर पानी की निकासी कराई थी। पुलिया टूटने के बाद से यहां का आवागमन पूरी तरह बाधित है। 10 दिन के बाद भी पुलिया का पूरी तरह स...