बक्सर, जनवरी 20 -- वर्तमान में बाजार समिति प्रांगण के समीप उपलब्ध कराई गई है जमीन एसटीपी के लिए अहिरौली से आगे जमीन खोजने का डीएम ने दिया है निर्देश तीसरे पुल निर्माण के कारण एसटीपी के लिए पूर्व से चयनित स्थल को किया कैंसिल बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अटल नवीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन यानी अमृत 2.0 अंतर्गत बक्सर सिवरेज नेटवर्क परियोजना के लिए 02 अरब 55 करोड़ 88 लाख 35 हजार रूपये की प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। इसके लिए प्रक्रिया भी तेजी से जारी है। लेकिन पिछले करीब एक वर्ष से एसटीपी निर्माण के लिए स्थल चयनित करना प्रशासनिक चुनौती बना हुआ है। इस वजह से केंद्र सरकार की यह अति महत्वपूर्ण योजना अबतक अधर में लटकी पड़ी है। बुडको के विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक, सिवरेज नेटवर्क परियोजना को धरातल पर उतारने के लिए छोटकी सारीमपुर में वीर कुंवर सिंह...