मुजफ्फरपुर, जून 9 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता टैक्स वसूली में आगे रहने वाला नगर निगम शहरवासियों को सुविधाएं उपलब्ध कराने में पीछे है। बुनियादी संसाधनों का भी अभाव है। 10 प्रमुख सुविधाओं में नाला, सड़क, जलापूर्ति, स्ट्रीट लाइट, गली-मोहल्लो के नाम का बोर्ड, वेडिंग जोन, डीलक्स शौचालय, सम्राट अशोक भवन, सफाई व जलजमाव मुक्त इलाके आते हैं। इनमें पांच अहम संसाधनों का अभाव है। इसके अलावा उपलब्ध व्यवस्था व सेवाओं की स्थिति भी लचर है। आलम यह है कि एक तरफ निगम के क्षेत्राधिकार की कवायद चल रही है, तो दूसरी ओर निगम का प्रशासनिक भवन जर्जर है। हालात की गंभीरता को देखते हुए नगर विकास एवं आवास विभाग ने अनुपलब्ध सुविधाओं को लेकर निगम से प्रस्ताव देने को कहा है। जरूरी सुविधाओं की स्थिति : 1. डीलक्स शौचालय : बाजार क्षेत्र में कम से कम एक डीलक्स सार्वजनिक शौ...