प्रयागराज, सितम्बर 5 -- एक ही सड़क पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण और नगर निगम दोनों विभाग की ओर से स्ट्रीट लाइट लगाने के मामले में जांच रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट में नगर निगम की गड़बड़ी पाई गई है। इस प्रकरण में लापरवाही करने वाले नगर निगम के मुख्य अभियंता संजय कटियार, अधिशासी अभियंता राधाकृष्ण लाल यादव, जलकल के सहायक अभियंता सौरभ कुमार सिंह, अवर अभियंता अविनाश कुमार, रामकृष्ण मिश्र को दोषी पाया गया और इनके खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन से संस्तुति कर दी गई है। सीमेट्री रोड पर दो विभागों ने स्ट्रीट लाइट लगा दी थी। मामले की शिकायत जब मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत से की गई तो उन्होंने जांच के निर्देश दिए। शुरुआती जांच में यह पाया गया कि नगर निगम के स्तर से लापरवाही हुई है। पांचों अफसरों के खिलाफ कार्रवाई के लिए नगर आयुक्त सीलम साईं तेजा की ओर से शास...