रांची, अक्टूबर 12 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रांची के नुपूरा इंफ्राबिल्ड डेवलपेंट एंड सर्विसेज के संचालक देवेंद्र प्रसाद से स्ट्रीट लाइट के ठेके में साझेदार बनाने का झांसा देकर 28 लाख रुपए ठग लिए गए। इस पर देवेंद्र ने मेट्रोपोलिटन इंफ्राबिल्ड डेवलपमेंट एंड सर्विजेस के वाइस प्रेसिडेंट सैकत मित्रा, अमरतिया कुमार बोल, राघवेंद्र कुमार वर्मा और बिजेंद्र कुमार वर्मा पर जगन्नाथपुर थाने में केस किया है। देवेंद्र का आरोप है कि दिसंबर 2024 को आरोपी कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट ने उनसे संपर्क किया। बताया कि ओडिशा में उन्हें नौ करोड़ का स्ट्रीट लाइट लगाने का ठेका मिला है। इसके लिए उन्हें 42 लाख रुपए सिक्योरिटी मनी जमा करनी है। उनके मना करने पर सैकत मित्रा ने फिर से 19 फरवरी को 16% मुनाफे का झांसा देकर पैसे मांगे। बातचीत के बाद आरोपियों के खाते में 28 ला...