गाज़ियाबाद, दिसम्बर 25 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। ट्रांस हिंडन क्षेत्र के दो प्रमुख मार्गों पर लगी स्ट्रीट लाइटों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए 100 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा। इससे इलाके से बार-बार अंधेरा छाने वाली समस्या से लोगों को राहत मिलेगी। रात के समय सफर करने में लोगों को आसानी होगी। नगर निगम ने लोगों कि समस्या को देखते हुए एलिवेटेड रोड और कनावनी पुलिया रोड पर लगी स्ट्रीट लाइटों को नये ट्रांसफार्मर से जोड़ने का निर्णय लिया है। इसके लिए इलाके में 100 केवीए का ट्रांसफार्मर स्थापित किया जाएगा। अब तक इन सड़कों पर प्रकाश व्यवस्था की सबसे बड़ी समस्या बिजली लोड का असंतुलन होना था। पुराने ट्रांसफार्मर पर क्षमता से अधिक भार होने के कारण बार-बार फाल्ट आते थे और रात के समय कई स्ट्रीट लाइटें बंद हो जाती थीं। इससे न सिर्फ वाहन चालको...