नई दिल्ली, अक्टूबर 5 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। बारिश में खराब हुईं स्ट्रीट लाइटें अब तक ठीक नहीं हुई हैं। इस कारण बीते एक महीने से कई कॉलोनियों की अंदरूनी सड़कें और मुख्य मार्ग शाम होते ही अंधेरे में डूब जाती हैं। त्योहारी सीजन में लाइटों के बंद होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। दरअसल, बारिश के दौरान कहीं पानी, तो कहीं शॉर्ट-सर्किट के कारण स्ट्रीट लाइटें खराब हो गईं। द्वारका सेक्टर-7 स्थित कमल विहार सोसायटी की अध्यक्ष नीलम ऋषिकल्प का कहना है कि उनकी कॉलोनी और इसके आसपास लगीं 10 हाईमास्ट लाइटें कई महीने से खराब हैं। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अफसरों से कई बार शिकायत कर चुकी हैं, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। पार्कों में लगी हाईमास्ट लाइटें खराब होने से महिलाओं को शाम की सैर करने में दिक्कत हो रही थी। इस कारण एक निजी मैकेनिक से हाईमास्...