आजमगढ़, जनवरी 25 -- आजमगढ़, संवाददाता। नगर पालिका के पास बांध पर रविवार को एडीएम गंभीर सिंह ने स्ट्रीगिंग स्कूल आफ परफार्मिंग आर्टस का शुभारंभ किया। कहा कि आज के समय में केवल पारंपरिक शिक्षा ही सफलता का एकमात्र माध्यम नहीं है। खेल, संगीत, नृत्य और कला के क्षेत्र में भी अपार संभावनाएं हैं। जहां प्रतिभावान युवा अपनी पहचान बना सकते हैं और करियर के शिखर तक पहुंच सकते हैं। इस प्रकार के स्टार्टअप आजमगढ़ जैसे शहरों के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। एकही छत के नीचे डांस (जुम्बा), आर्ट्स, म्यूजिक और इंग्लिश स्पीकिंग जैसे विभिन्न कौशलों को उपलब्ध कराया जाएगा। जो युवाओं के सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होगा। दस दौरान संस्था के फाउंडर शुभम सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...