गाज़ियाबाद, जनवरी 10 -- गाजियाबाद, संवाददाता। स्ट्राइकर स्पोर्ट अकादमी के मैदान पर शनिवार को बीआर शर्मा टूर्नामेंट का लीग मैच खेला गया। मैच स्ट्राइकर स्पोर्ट अकादमी और द्रोणाचार्य क्रिकेट अकादमी के बीच हुआ जिसमें स्ट्राइकर स्पोर्ट अकादमी 12 रन से विजेता बनी। टॉस जीतकर स्ट्राइकर स्पोर्ट अकादमी ने बल्लेबाजी करके 35 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 232 रन बनाए। कियान शर्मा ने 106 रन की पारी खेली और शिरशो सरकार ने 30 रन बनाए। विरोधी टीम से रेयांश गुप्ता और अक्षत ने एक-एक विकेट लिया। जवाब में खेलते हुए द्रोणाचार्या क्रिकेट अकादमी की टीम 35 ओवर में नौ विकेट खोकर 220 रन ही बना पाई। टीम से गर्वित यादव ने 45, अव्युक्त और रोहन सिंह ने 38-38 रन बनाए। स्ट्राइकर अकादमी से गेंदबाजी में अभिमन्यु ने तीन और कियान शर्मा ने दो विकेट लिए। कियान शर्मा मैन ऑफ द...