सिद्धार्थ, जून 6 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। मेडिकल कॉलेज में एबॉर्शन कराने पहुंची जोगिया ब्लॉक क्षेत्र की पीड़िता के तीमारदार से वसूली के मामले में एमसीएच विंग से स्टॉफ नर्स रंजना जायसवाल को हटा दिया गया है। इस दौरान जांच टीम ने स्टॉफ नर्स को चेतावनी भी दी है। टीम ने भविष्य में कभी भी इस स्टॉफ नर्स की एमसीएच विंग में ड्यूटी न लगाने की संस्तुति की है। ड्यूटी से नदारद रही सीनियर रेजिडेंट (एसआर) पर जांच टीम ने नरमी बरतते हुए कार्रवाई से बचा लिया है। इससे सवाल खड़े हो गए हैं। दरअसल, जोगिया ब्लॉक क्षेत्र के पकरडिहा गांव की एक महिला 30 मई को एबॉर्शन (पेट की सफाई) कराने के लिए मेडिकल कॉलेज के एमसीएच विंग में भर्ती हुई थी। इस दौरान सीनियर रेजिडेंट (एसआर) ड्यूटी से नदारद थी। चिकित्सक की न मौजूदगी में स्टॉफ नर्स रंजना जायसवाल ने तीमारदार से 600 ...