बाराबंकी, जनवरी 13 -- हैदरगढ़। शासन से आई स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोमवार को सीएचसी हैदरगढ़ में फस्ट रेफरल यूनिट (एफआरयू) सेंटर की जांच की। जांच अधिकारी डॉ. अरुणा सिंह एवं डा कमाल ने यहां लेबर रूम, जननी सुरक्षा, फार्मेसी, पैथालॉजी, टायलट एवं साफ सफाई की जांच की। जांच के बाद संतुष्ट दिखीं डॉ अरुणा सिंह ने स्टाफ की कमी देखी। बताया कि 30 बेड से बढ़ाकर 50 बेड किए जाने, स्टाफ बढ़ाने एवं ब्लड बैंक स्थापित करने की सिफारिश शाशन से करेंगी। जांच के दौरान सीएचसी अधीक्षक डॉ जयशंकर पाण्डेय व डॉ मदेसिया आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...