नई दिल्ली, अक्टूबर 19 -- स्टैंड-अप कॉमेडियन और यूट्यूबर समय रैना (Samay Raina) ने धनतेरस 2025 पर अपने लिए एक नई टोयोटा वेलफायर (Toyota Vellfire) MPV खरीदी है, जिसकी कीमत करीब 1.20 करोड़ से 1.50 करोड़ तक जाती है। समय ने इंस्टाग्राम पर अपनी नई लग्जरी राइड की तस्वीरें और वीडियो शेयर की है। तस्वीर में समय रैना ब्लैक कलर की वेलफायर (Vellfire) के साथ मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं, जबकि दूसरी फोटो में उनके माता-पिता भी कार के पास खुश नजर आ रहे हैं। अंदर से तो यह कार किसी मिनी प्राइवेट जेट जैसी लग रही थी और इसका कारण इसके दमदार फीचर्स और शानदार कम्फर्ट है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- लोगों के दिमाग में घुस गईं इस कंपनी की कार, 3 दिन में 25,000 ग्राहक मिलेंगेभारत में टोयोटा वेलफायर के कीमत भारत में टोयोटा वेलफायर (Toyota V...