नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- विराट कोहली और रोहित शर्मा। वाइट बॉल क्रिकेट के दो महानतम बल्लेबाज। टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे का क्रिकेट के दीवानों को अगर बेसब्री से इंतजार था तो उसकी वजह ये दोनों दिग्गज ही थे। पर्थ में हुए सीरीज के पहले वनडे में दोनों एक साथ फेल क्या हुए, उनके अंतरराष्ट्रीय करियर के सूर्यास्त की बातें चलने लगीं। उम्र की बातें होने लगीं। टीम पर बोझ बताए जाने लगे।विराट कोहली और रोहित शर्मा होने का मतलब एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे में भी कोहली शून्य पर आउट हो गए। ओडीआई करियर में पहली बार लगातार दो पारियों में शून्य। उसके बाद भी जब वह पवैलियन लौट रहे थे तो स्टेडियम में मौजूद हर दर्शक अपनी जगह पर खड़ा होकर उनका सम्मान कर रहा था। शून्य पर भी स्टैंडिंग ओवेशन सिर्फ विराट कोहली को मिल सकता है। सिडनी में जब विराट कोहली और रोहित शर...