बरेली, जून 7 -- स्टे होने के बावजूद निर्माण कराने को लेकर हुए विवाद में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के आदेश पर थाना बिथरी चैनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उड़ला जागीर निवासी शमीम बानो का कहना है कि उन्होंने जमीन के बंटवारे को लेकर आवेदन किया था, जो एसडीएम सदर के यहां विचाराधीन है। इस मामले में 19 मई की तारीख लगी है और तब तक संपत्ति के क्रय-विक्रय व खुर्द-बुर्द करने पर जारी स्टे प्रभावी है। इसके बाद 15 मई को सुबह करीब छह बजे हसीन, बुंदन, बबुए, पप्पू, बबलू तांगे वाला और मंझले अपने कुछ साथियों के साथ निर्माण कार्य कर बल्ली-फर्री निकालने लगे। जानकारी होने पर वह अपनी ननद के साथ पहुंचीं। स्टे होने की बात कहते हुए वह पुलिस को फोन करने लगीं तो आरोपियों ने अभद्रता की। उन लोगों से मारपीट की और फिर पुलिस का सायरन सुनकर ...