कन्नौज, जनवरी 11 -- छिबरामऊ, संवाददाता। विकास खंड क्षेत्र के कसाबा गांव में एक पुराने रास्ते को लेकर चल रहे भूमि विवाद ने तूल पकड़ लिया है। कोर्ट द्वारा जारी स्थगन आदेश (स्टे) के बावजूद आरोपित द्वारा जबरन निर्माण कार्य कराए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने बताया कि गांव का मुख्य रास्ता करीब नौ फीट चौड़ा है, जिस पर कुछ दबंगों द्वारा दीवार बनाकर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। पीड़ित अनिल कुमार का कहना है कि इस भूमि पर दीवानी वाद विचाराधीन है और न्यायालय का स्टे आदेश लागू है, फिर भी दबंग लगातार मकान निर्माण का कार्य करा रहे हैं। पीड़ितों ने कई बार पुलिस को शिकायत की, डायल 112 पर सूचना दी और कसाबा चौकी इंचार्ज को भी अवगत कराया। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक-दो बार निर्माण कार्य रुकवाया, लेकिन पुलिस के जाते ही दोबारा काम शुरू कर दिया ज...