समस्तीपुर, जनवरी 14 -- समस्तीपुर। समस्तीपुर स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया से 31 बोतल विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी को आरपीएफ व उत्पाद थाना ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर पकड़ा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरपीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब की खेंप लेकर धंधेबाज आने वाला है। सूचना मिलते ही आरपीएफ समस्तीपुर के उपनिरीक्षक पीके चौधरी, उत्पाद थाना समस्तीपुर के सउनि संजीत कुमार पासवान व ईआईबी पटना के राजेश कुमार आदि ने संयुक्त रूप से एक टीम गठित की। गठित टीम आपराधिक गतिनिधि निगरानी के क्रम में स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में एक व्यक्ति को संदेहास्पद स्थिति में देखा। पूछताछ के दौरान उक्त व्यक्ति पर संदेह होने पर उसका ट्रॉली बैग चेक किया गया तो उसमें काफी मात्रा में शराब की बोतलें मिली। आरपीएफ ने तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार धंधेबाज की पह...