बक्सर, दिसम्बर 26 -- डुमरांव। शहर के नया थाना से लेकर ट्रेनिंग स्कूल तक सड़क मरम्मत का कार्य चल रहा था। कार्य में परेशानी नहीं हो साथ गुणवत्तापूर्ण हो। इस कारण वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गई थी। कार्य पूर्ण होने के उपरांत वाहनों का नियमित परिचालन शुरू हो गया है। इस संबंध में जब डुमरांव विधायक राहुल सिंह ने बताया कि अभी पूरी तरह से काम हुआ नहीं है। पुराना भोजपुर से मां डुमरेजिन मोड़ तक रोड बनाने के लिये टेंडर निकाला जाएगा। सारी प्रक्रिया होने में चार माह का समय लग जाएगा। इसलिये अस्थायी रूप से रोड का कालीकरण कर वाहनों के आने-जाने के लिये रास्ता खोला गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...