खगडि़या, दिसम्बर 21 -- खगड़िया। नगर संवाददाता शहर के स्टेशन रोड में शनिवार की देर रात एक ट्रक से कुचलकर एक बाइक चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि रात के लगभग साढ़े दस बजे स्टेशन रोड में एक बाइक सवार अपने बाइक से गंत्व्य की ओर जा रहा था। इसी दौरान वह किसी तरह से बाइक से गिर गया और बगल से गुजर रहे एक ट्रक ने कुचल दिया। हालंाकि स्थानीय लोगों ने तत्परता बरतते हुए ट्रक चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। स्थानीय पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया अपना रही है। घटना के बाद काफी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुटी हुई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...