धनबाद, जून 2 -- धनबाद धनबाद स्टेशन रोड में 18 मई की रात फूल दुकानदार और बेकारबांध के लड़कों के बीच मारपीट हुई थी। फूल दुकानदार की ओर से इस मामले में अगले दिन 19 मई को ही धनबाद थाना में लिखित शिकायत दी गई थी जबकि दूसरे पक्ष से बेकारबांध सूर्य मंदिर के पास रहने वाले करण कुमार के फर्द बयान पर रविवार को धनबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई। करण ने 20 मई को सरायढेला पुलिस के समक्ष बयान देते हुए आरोप लगाया था कि बापू नगर निवासी राहुल मालाकार, पुराना बाजार मस्जिद के पास रहने वाले पिंटू कुमार, बरमसिया शनि मंदिर के पास रहने वाले सोनू रवानी ने लाठी डंडे से मारपीट कर जख्मी कर दिया था। इससे पहले दूसरे पक्ष के बरमसिया निवासी मुन्ना साव ने बेकारबांध के रवि कुमार, विष्णु कुमार मंडल, रांगाटांड़ के चंदन कुमार मंडल, मांझी कुमार मंडल, अमित कुमार, अरविंद मंडल...