बदायूं, जनवरी 11 -- उझानी। नगर के रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार पर स्थित मोड़ पर एक बड़ा गड्ढा हादसों को दावत दे रहा है। हाल ही में नगर पालिका द्वारा स्टेशन रोड का निर्माण कराया गया, लेकिन रेलवे की सीमा में होने के कारण इस मोड़ के गड्ढे को छोड़ दिया गया। विगत दिनों यहां मक्के से भरी एक ट्रॉली पलट गई थी, जिसकी चपेट में आने से एक ई-रिक्शा बाल-बाल बचा। रेलवे और नगर पालिका के बीच सीमा विवाद और अधिकारियों की अनदेखी के चलते गड्ढे का आकार लगातार बढ़ रहा है। स्थानीय लोगों में प्रशासन के प्रति गहरा रोष है, क्योंकि यहाँ कभी भी कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...