फतेहपुर, दिसम्बर 22 -- फतेहपुर। लंबी जद्दोजहद के बाद रेलवे यात्रियों संग निराश्रितों के लिए रैन बसेरा बनकर तैयार हो गया। जिसका देर शाम चेयरमैन राजकुमार मौर्या ने उद्घाटन किया। इस रैन बसेरे में महिलाओं व पुरुषों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है। जिससे किसी यात्री को परेशानियों का सामना न करना पड़े। रेलवे स्टेशन में पूर्व में बनने वाले रैन बसेरे पर रेलवे प्रशासन द्वारा रोक लगाए जाने के बाद रेलवे व नगर पालिका के मध्य रार शुरू हो गई थी। मामला डीएम की चौखट तक पहुंचने के बाद बीते दिनों एडीएम न्यायिक द्वारा स्थान को चिंहित किया गया। जिसके बाद नगर पालिका द्वारा चिंहित स्थान पर आनन-फानन अस्थाई रैने बसेरे का निर्माण शुरू कराया गया। सोमवार को रैन बसेरा बन जाने के बाद चेयरमैन ने इसका उद्घाटन किया जिसके बाद इसका निराश्रितों व रेलवे के यात्रियों के लिए ...