गाजीपुर, सितम्बर 17 -- जमानियां। स्टेशन बाजार वार्ड नंबर 22 में स्थित पंप हाउस से पिछले तीन दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप होने से क्षेत्र में हाहाकार मच गया है। जल संकट से परेशान सैकड़ों उपभोक्ताओं ने नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ विरोध जताया। वीरेंद्र कुमार, सतीश जायसवाल, मोहम्मद मेराज, राकेश जायसवाल, रमेश गुप्ता, आशीष कुमार सहित अन्य लोगों ने पालिका अध्यक्ष पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाया। लोगों का कहना है कि पंप हाउस बनने के बावजूद समय पर पानी नहीं मिल रहा है और जिम्मेदार अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं। स्थानीय निवासियों ने बताया कि विभागीय लापरवाही के चलते उन्हें शुद्ध पेयजल के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। किसी प्रकार की सुनवाई नहीं हो रही है और न ही पंप हाउस की खराबी दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। इस संबंध में पालिका के अधिशासी अधि...