शाहजहांपुर, जनवरी 23 -- फोटो : 31 शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर गर्डर रखने के लिए कार्य क्रेन को तैनात किया गया। शाहजहांपुर,संवाददाता। शुक्रवार काे रेलवे के अधिकारियों की ओर से दोपहर तीन घंटे का मेगा ब्लाक लेकर स्वचालित सीढ़ियों के ओवरब्रिज बनाने के लिए गर्डर रखने का कार्य किया गया। रेलवे की ओर से पहले ही क्रेन को खड़ा करके पहले माल गोदाम की ओर से प्लेटफार्म पांच तक गर्डर रखने का कार्य किया गया। इस दौरान कार्य के चलते रेलवे के अधिकारियों ने निगरानी बनाए रखते हुए सावधानी पूर्वक कार्य कराने के लिए कहा। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि लिए गए ब्लाक समय में कोई ट्रेन प्रभावित नहीं हुई है। कार्य को लेकर आज और कल भी ब्लाक रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...