जमशेदपुर, सितम्बर 17 -- जमशेदपुर। टाटानगर समेत दक्षिण पूर्व रेलवे जोन के स्टेशनों पर बुधवार से स्वच्छता कार्यक्रम शुरू हो गया, जो गांधी जयंती तक चलेगा। स्वच्छता अभियान के उद्घाटन अवसर पर स्टेशन निदेशक सुनील कुमार के नेतृत्व में रेल कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ ली। रेलवे बोर्ड के आदेश पर श्रमदान से स्टेशन परिसर की सफाई और पौधारोपण किया जाएगा। इसमें रेलवे हेल्थ, मैकेनिकल और वाणिज्य विभाग के कर्मचारी भाग लेंगे। स्वच्छता अभियान के दौरान यात्रियों को जागरूक करने के लिए स्टेशनों पर नुक्कड़ नाटक का का आयोजन करने के साथ ही साफ सफाई को लेकर घोषणा होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...