जमशेदपुर, सितम्बर 12 -- जमशेदपुर। टाटानगर स्टेशन पर 16 सितंबर को परिचालन विभाग की रेल कर्मचारियों के लिए फर्स्ट एड और सीपीआर का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें स्टेशन मास्टर, ट्रेन क्लर्क, यार्ड मास्टर, ट्रैफिक इंस्पेक्टर समेत अन्य श्रेणी के परिचालन कर्मचारी शामिल होंगे। स्टेशन निर्देशक सुनील कुमार ने प्रशिक्षण को लेकर पत्र जारी किया है और प्रशिक्षण में सभी की उपस्थित को अनिवार्य बताया है। बताया जाता है कि रेलवे सिविल डिफेंस द्वारा भी समय-समय पर कर्मचारियों को विभिन्न विभागों में आधार प्रबंधन फर्स्ट हेड और सीपीआर का प्रशिक्षण दिया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...