गिरडीह, सितम्बर 6 -- सरिया, प्रतिनिधि। हजारीबाग रोड स्टेशन पर शुक्रवार को आरपीएफ और जीआरपी की सतर्कता से एक पर्स झपट्टा मारनेवाले को रंगेहाथ पकड़ लिया गया। पकड़े गए आरोपी के पास से महिला यात्री का पर्स, मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद हुआ। जानकारी के अनुसार, वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त धनबाद के निर्देश पर आरपीएफ हजारीबाग रोड पोस्ट के अधिकारी एवं जवानों को चोरी की रोकथाम के लिए अलर्ट किया गया था और स्टेशन पर गश्त बढ़ा दी गई थी। इसी दौरान प्लेटफार्म संख्या 03/04 पर करीब 9:50 बजे गश्ती दल ने एक संदिग्ध व्यक्ति को लेडीज पर्स के साथ भागते हुए देखा। रोककर पूछताछ करने पर उसने अपना नाम अली हुसैन (45 वर्ष), पिता अली जान, निवासी मधवाडीह थाना सरिया, जिला गिरिडीह बताया। इसी बीच निकिता कुमारी नामक महिला यात्री वहां पहुंची और बताया कि यह पर्स उसका है जिसे ...