चंदौली, जनवरी 20 -- पीडीडीयू नगर। पीडीडीयू जंक्शन पर बंदरों के आतंक बढ़ने से यात्री काफी खौफजदा है। लगातार बंदरों के हमला करने के बाद भी रेल प्रशासन कारगर उपाय करने में नाकाम दिख रहा है। इसी क्रम में सोमवार को टिकट काउंटर पर खड़े ओड़वार निवासी 15 वर्षीय किशोर पर बंदर ने हमला कर घायल कर दिया। इसके बाद अन्य यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। इसके बाद घायल किशोर राजकीय महिला चिकित्सालय में पहुंचकर एंटी रैबीज का इंजेक्शन लगवाया। इसके पूर्व 16 और 17 जनवरी को बंदर ने हमला कर दो लोगों को काट लिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...