भदोही, दिसम्बर 22 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। नगर के ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन पर नकली पेय पदार्थों की बिक्री हो रही है। रेलवे पुलिस द्वारा अभियान ना चलाने के कारण यात्रियों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। जिसे लेकर उनमें रोष देखा जा रहा है। स्टेशन के प्लेटफॉर्मों के साथ-साथ ट्रेनों के भीतर बिना किसी वैध अनुमति और अप्रूवल के पेयजल की अवैध बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है। हैरानी की बात यह है कि यह सब रेलवे अधिकारियों की आंखों के सामने हो रहा है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। स्टेशन पर बिकने वाली पानी की बोतलों पर न तो आईएसआई मार्क, न ही निर्माण तिथि, एक्सपायरी डेट और निर्माता का विवरण स्पष्ट रूप से अंकित है। कई बोतलों की पैकिंग भी मानकों के अनुरूप नहीं है, जिससे उनकी गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। यात्रियों ...