भदोही, दिसम्बर 30 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की शाम प्रेमी जोड़े पकड़े गए है। वे कहीं भगाने के फिराक में थे। जैसे ही प्रेमी जोड़ों के परिजनों को मौजूदगी की सूचना मिली वह स्टेशन पर पहुंच गए और दोनों को पकड़ लिया। काफी देर तक हंगामा होने पर भीड़ इकट्ठी हो गई। ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर हंगामा होने के बाद स्टेशन पर मौजूद यात्रियों की भीड़ बढ़ गई। भीड़ को देखते हुए जीआरपी पुलिस चौकी के सिपाही वहां पहुंचे। प्रेमी जोड़ों को पुलिस चौकी ले गए जहां मौके पर चौकी चार्ज मौजूद नहीं थे। वह वाराणसी गए हुए थे। देर शाम आने के बाद उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस ने रेलवे की घटना बता कर खुद को किनारा किया वहीं जीआरपी पुलिस ने भी सिविल पुलिस की बात करती रही देर शाम तक मामला लटक...