जमशेदपुर, जनवरी 22 -- जमशेदपुर। गणतंत्र दिवस को लेकर टाटानगर स्टेशन पर सुरक्षा सख्त कर दी गई। गुरुवार शाम हावड़ा व मुंबई की ट्रेनों के समय आरपीएफ के जवानों ने खोजी कुत्ते की मदद से प्लेटफार्म और कोच में जांच अभियान अभियान चलाया। इस दौरान ट्रेन यात्रियों के सामानों की भी जांच खोजी कुत्ता से कराया गया ताकि, कोई विस्फोटक व ज्वलनशील पदार्थ लेकर यात्रा नहीं कर सके। सूचना के अनुसार,आरपीएफ के खोजी कुत्ते ने प्लेटफार्म व वेटिंग हॉल में ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों के बैग की जांच की है। बताया जाता है कि दिल्ली में संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी व अन्य की तलाश होने के मद्देनजर स्टेशन पर आरपीएफ ने जांच अभियान चलाया था। इधर, सारंडा में नक्सलियों के मारे जाने के बाद चक्रधरपुर मंडल आरपीएफ भी सतर्क है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...