भागलपुर, सितम्बर 26 -- भागलपुर । सर्कुलेटिंग एरिया में अब बेवजह घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। दरअसल, प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग एरिया से यात्रियों के सामान चोरी होने की सूचना लगातार मिलने के बाद जीआरपी की टीम ने अभियान चलाकर संदिग्ध लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दिया है। बुधवार को भी जीआरपी की टीम ने आधे दर्जन संदिग्ध महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ किया था। इसके बाद पीआर बॉन्ड पर छोड़ दिया गया था। जीआरपी इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि पूजा में स्टेशन पर भीड़ अधिक होने लगी है। कई संदिग्ध लोगों के सर्कुलेटिंग और बाहरी क्षेत्रों में घूमने की लगातार सूचनाएं मिल रही थी। इस वजह से अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। सत्यापन के दौरान कई चोर भी हत्थे चढ़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...