जमशेदपुर, सितम्बर 6 -- जमशेदपुर। टाटानगर स्टेशन के आउट गेट पर भी इलेक्ट्रॉनिक्स बूम लगेगा। शुक्रवार को पार्किंग निरीक्षण के दौरान चक्रधरपुर मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य चौधरी ने यह आदेश दिया है बताया जाता है कि ड्रॉपिंग लाइन के आउट गेट पर इलेक्ट्रॉनिक्स बूम पहले लगा था लेकिन डाक विभाग की वाहन ने धक्का मार कर तोड़ दिया। इसके बाद से बूम काम नहीं कर रहा है। सीनियर डीसीएम ने निरीक्षण के दौरान स्टेशन इन गेट के इलेक्ट्रॉनिक्स बूम और यात्रियों को दिए जाने वाले कंप्यूटराइज रसीद की भी जांच कर पार्किंग कर्मचारियों को कई तरह से सुधार का सुझाव दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...