भागलपुर, जून 13 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। स्टेशन चौक से तातारपुर चौक तक गुरुवार की शाम एक घंटे तक भीषण जाम लगा रहा। शाम 7 से लेकर 8:15 तक जाम लगा रहा। जाम लगने के कारण गाड़ियों का काफिला परबत्ती चौक तक पहुंच गया था। तातारपुर चौक से जब्बार चक तक गाड़ियों की लंबी लाइन पहुंच गई थी। जाम के कारण कामकाजी लोगों को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ा। दरअसल शाम के समय यातायात सिपाही की मौजूदगी नहीं रहती है। इससे जाम लगाता है। जाम के कारण कई यात्रियों के ट्रेन भी छूट गई। जाम लगने का प्रमुख कारण ऑटो टोटो चालकों की मनमानी है। इस संदर्भ में यातायात पुलिस उपाधीक्षक आशीष कुमार सिंह ने बताया कि जाम लगने की सूचना मिलने पर तुरंत जाम हटाया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...