भागलपुर, जुलाई 7 -- भागलपुर, प्रधान संवाददाता। शहर में मुहर्रम जुलूस के दौरान एहतियातन कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बंद रखी गई। रात के 10.30 बजे के बाद स्टेशन चौक सहित अलग-अलग हिस्सों में लगभग पूरी रात बिजली नहीं रही। इसमें मुख्य रूप से शाहजंगी, मौलानाचक, तातारपुर, कोतवाली, जब्बारचक, असानंदपुर, परबत्ती, इशाकचक, बरहपुरा, भीखनपुर आदि मोहल्ले शामिल रहे। मोजाहिदपुर बिजली सबडिवीजन के सहायक अभियंता जितेन्द्र कुमार ने बताया कि हॉस्पिटल फीडर, वेरायटी चौक फीडर और मोजाहिदपुर फीडर की बिजली बंद की गई थी। जिन इलाकों से जुलूस निकल गया उन इलाकों में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई। चूंकि स्टेशन चौक पर ज्यादा भीड़ थी इसलिए उस इलाके में ज्यादा देर तक बिजली बंद रखी गई। वहीं नाथनगर बिजली सबडिवीजन के सहायक अभियंता ने बताया कि चंपानगर, नाथनगर, तातारपुर फीडर में शट...