मधुबनी, मई 28 -- मधुबनी । स्टेशन चौक पर ई-रिक्शा चालक और ऑटो चालक मुन्ना यादव, बालेश्वर पासवान, अजीत कुमार झा, राकेश कुमार यादव, ललन कुमार ने बताया कि यहां सबसे बड़ी समस्या पार्किंग की है। रेलवे परिसर में गाड़ी लगाने पर शुल्क देना पड़ता है, जबकि रोड पर गाड़ी लगाने पर पकड़े जाने पर ट्रैफिक वाले जुर्माना करते हैं। ऐसे में वे लोग जाएं तो जाएं कहां? नगर निगम की ओर से पार्किंग के लिए जगह उपलब्ध नहीं कराये जाने से बहुत परेशानी होती है। यह केवल समय और ईंधन की बर्बादी ही नहीं है, बल्कि इससे मानसिक परेशानी भी होती है। स्टेशन चौक पर पार्किग की सुविधा नहीं रहने से सड़क पर ई-रिक्शा और ऑटो लगाना मजबूरी है। इससे स्वभाविक है कि कभी-कभी जाम भी लगता है। ई-रिक्शा चालक और ऑटो चालकों ने बताया कि शहर में वाहनों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिससे सड़क पर ट्रैफिक जाम ल...